प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहनावे की वजह से भी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने लंबी दाढ़ी रख ली थी तब उन्हें रवींद्र नाथ टैगोर से जोड़ा गया था। इसके अलावा वे विभिन्न राज्यों में चुनावी जनसभाओं या विशेष अवसरों पर अपनी वेशभूषा की वजह से चर्चा में रहते हैं। आज एक बार फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर पीएम मोदी अपने खास अंदाज की वजह से फिर सुर्खियों में है। प्रधानमंत्री राजपथ पर गणतंत्र दिवस के पूरे कार्यक्रम के दौरान गले में मणिपुर का गमछा और सिर पर काले रंग की उत्तराखंडी टोपी थी। इस टोपी की खासियत थी इस पर ब्रह्मकमल बना हुआ है। जो उत्तराखंड का राज्य पुष्प है।
पीएम के इस लुक को दोनों पहाड़ी राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। उत्तराखंड, मणिपुर सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के सिर पर ब्रह्म निशान वाली काले रंग की उत्तराखंडी टोपी को चुनाव के साथ ही दिवंगत देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर भी देखा जा रहा है। पीएम मोदी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जहां वे खास टोपी पहने हुए नजर आए। बीते सालों में पीएम मोदी साफा पहने नजर आते थे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री का ये नया अंदाज देखा गया। जिसकी वजह से मीडिया और सोशल मीडिया में एक बार फिर प्रधानमंत्री के इस नए लुक पर प्रतिक्रियाएं शुरू हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री के उत्तराखंडी टोपी पहनने पर मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित किया है।
स्यारा रिटेल द्वारा उपलब्ध कराई गई है पीएम मोदी की यह गढ़वाली टोपी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज गणतंत्र दिवस समारोह में पहनी गई गढ़वाली टोपी की चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक जोर शोर से हो रही है। आपको बता दें कि पीएम मोदी के लिए यह पहाड़ी टोपी स्यारा रिटेल द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उत्तराखंडी उत्पादों के सबसे बड़े स्टोर “स्यारा रिटेल” के सीईओ दीपक ध्यानी ने देवभूमि संवाद को बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में पहने के लिए उत्तराखंडी टोपी बनाने का आर्डर आया था। दीपक ध्यानी ने बताया कि ज्यादातर उनके द्वारा छोटे ब्रह्मकमल के साथ काले रंग की पहाड़ी टोपी बनवाई जाती हैं। परन्तु प्रधानमंत्री के लिए जो टोपी तैयार की गई वह बड़े ब्रह्मकमल के साथ महरून कलर की है। दीपक ध्यानी ने बताया कि इससे पहले वे पूर्व रौ चीफ अनिल धस्माना, एनएसए अजीत डोभाल, तथा देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के लिए भी पहाड़ी टोपी बनवा चुके हैं। उन्हें लगता है कि इसी के चलते उन्हें पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के लिए जो टोपी तैयार करने का आर्डर मिला।