नवरात्र के आगमन पर देवभूमि पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे मूड और भक्ति भाव में दिखाई दिए। योग और आध्यात्म नगरी ऋषिकेश की धरती पर प्रधानमंत्री ने चंद महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सीधे तौर पर कोई चर्चा नहीं की। लेकिन धामी सरकार को चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए संदेश दे गए। प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के भाजपा नेताओं को ऊर्जा दे गया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने देवभूमि की प्रशंसा की और इसे अपनी ‘कर्मभूमि’ बताया। ‘पीएम ने कहा कि यहां आकर उन्हें नई ऊर्जा और शक्ति मिलती है’। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार उत्तराखंड की धरती पर आए थे ।
बता दें कि आज ही उन्हें गुजरात में पहली बार मुख्यमंत्री कमान संभाले पूरे 20 साल हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सत्ता के कार्यकाल की चर्चा की। पीएम मोदी दिल्ली से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर गुरुवार दोपहर 11 बजे प्लेन से उतरे। हवाई अड्डे पर मौजूद राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्रियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश आए थे। ऋषिकेश एम्स से पीएम मोदी ने 35 पीएसए प्लांट का ‘वर्चुअल’ उद्घाटन किया। उत्तराखंड में पीएम ने इसके बाद जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत को जन्मदिवस की बधाई भी दी। पीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ‘मित्र’ कहकर संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता था, लेकिन कोरोना काल में डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया, ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया।
पीएम ने कहा कि देवभूमि विश्व के लोगों को आकर्षित करती रही है। इसे मां गंगा का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज से ही नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं और आज के दिन के मेरा यहां आकर हिमालय की धरती को प्रणाम करना धन्य भाग्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लेता रहता हूं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से उत्तराखंड को लाभ मिलेगा। देहरादून हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य की विकास योजनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री की बाबा केदारनाथ धाम जाने की भी चर्चा थी लेकिन वह नहीं गए।
सत्ता संभालने के 20 साल पूरे होने पर पीएम ने अपने सियासी सफर को भी याद किया
ऋषिकेश में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ‘सत्ता’ के दो दशक को भी याद किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उस सफर को याद किया जब वो आज से ठीक 20 साल पहले 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था। लोगों के बीच रहकर सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। ‘इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी की दो बार पीठ थपथपाई और उन्हें एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया’। हवाई अड्डे पर उतरते समय पीएम मोदी ने उत्तराखंड के वन एवं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से रूबरू हुए तो उन्होंने कंधे पर हाथ रख कर कहा बताइए ‘हरक सिंह जी कैसी चल रही है आपकी हनक’। बता दें कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की नाराजगी सामने आई थी। प्रधानमंत्री मोदी के कंधे पर हाथ रखने के बाद हरक सिंह रावत की नाराजगी भी दूर हो गई होगी।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, काबीना मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, नरेश बंसल, देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं, एम्स के निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी, डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
शंभू नाथ गौतम