PN Sharma joins AAP from Lansdowne constituency

धुमाकोट :  आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत लैंसडाउन विधानसभा में समाजसेवी और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा को आप में शामिल करके बीजेपी और कांग्रेस की परेशानियां बढ़ा दी हैं। धुमाकोट में आप के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत पीएन शर्मा के साथ कांग्रेस, बीजेपी और यूकेडी के कई स्थानीय नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप के गढ़वाल जोनल इंचार्ज  शशिमोहन कोटनाला, गढ़वाल लोकसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत, लैंसडाउन विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गिरी, लैंसडाउन विधानसभा सहप्रभारी बृजपाल सिंह बिष्ट की मौजूदगी में पीएन शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ली। इस मौके पर आप के गढ़वाल जोनल इंचार्ज शशिमोहन कोटनाला ने कहा कि नैनीडांडा क्षेत्र में पीएन शर्मा के सामाजिक कार्यों से हर कोई वाकिफ हैं। उनके आम आदमी पार्टी में जुड़ने से आप को उत्तराखंड में खासतौर पर गढ़वाल मंडल में बहुत मजबूती मिलेगी। आप के गढ़वाल लोकसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार की नाकामी और कांग्रेस की मित्र विपक्ष की भूमिका से उत्तराखंड का जनमानस बेहद खफा है। ऐसे में जनता आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रही है और यह बदलाव की उम्मीद ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की ताकत बनेगी। आप के लैंसडाउन प्रभारी नरेंद्र गिरी ने समाजसेवी पीएन शर्मा का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पीएन शर्मा के आप में आने से लैंसडाउन विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को करारा झटका लगा है। इस मौके पर आप के लैंसडाउन विधानसभा पर्यवेक्षक वीरेंद्र गौड़, चौबटाखाल विधानसभा प्रभारी रणवीर रावत, आप नेता डबल सिंह रावत और राजेश सिंह बुटोला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

पी एन शर्मा के साथ आज उत्तराखंड क्रांति दल के नैनीडांडा ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह रावत चोटीवाला, ब्लॉक उपाध्यक्ष भगत सिंह रावत, बीजेपी के राकेश ध्यानी, अनिल मधवाल, कांग्रेस के सुरेश उनियाल और आनंद सिंह रावत ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।