Pokhari police arrested those who attacked police team for removing illegal encroachment

चमोली : बीते 27 मई को चमोली जनपद के थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत गोदी बैण्ड के पास वन पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की टीम मौके पर गई थी. अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यक्ता होने पर थाना प्रभारी पोखरी मनोहर भंडारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया था।

अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया गया. जिसमें 05 पुलिसकर्मी और 06 नगर पंचायत कर्मचारी घायल हो गए। उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना पोखरी में 10 व्यक्तियों को नामजद व 30 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0 स0-11/2021 धारा 147,148,149, 332,353,341,504, 506 आईपीसी, धारा 7 सीआरएलए एक्ट बनाम ताजवर आदि पंजीकृत कराया गया एवं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना पोखरी में अलग-अलग टीमें बनाई गई।

जिसके बाद आज थाना प्रभारी पोखरी के नेतृत्व में पोखरी पुलिस द्वारा तीन नामजद अभियुक्त राजेंद्र पुत्र शार्दल सिंह, भूपेंद्र पुत्र-स्वर्गीय राधेलाल, ताजवर पुत्र- ख्याली लाल को पोखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और अभियोग में नामजद तीन को धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील किया गया।