पौड़ी: पौड़ी कोतवाली पुलिस ने शहर में बीते दिनों हुई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 जुलाई को महेन्द्र सिह निवासी पौडी द्वारा कोतवाली पौड़ी पर सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा लोअर बाजार स्थित दुकान संदीप ग्लास हाउस का ताला तोड़कर दुकान से नोटो की माला व कुछ नगदी चोरी कर ली गयी है. इस घटना के कुछ ही दिन बाद 14 जुलाई को शहर के एक अन्य व्यापारी सुनील नेगी द्वारा भी कोतवाली पौड़ी पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा गढवाल ट्रेडर्स माल रोड का ताला तोड़कर दुकान से नकदी चोरी कर ली गयी है।

जिसके बाद कोतवाली पौड़ी प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। दुकानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि चोरी की दोनों घटनाओं में एक ही व्यक्ति शामिल है। इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने श्रीनगर रोड स्थित प्रेमनगर से घनसाली टिहरी निवासी महावीर सिंह को गिरफ्तार किया। बताया कि महावीर सिंह ने ही इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। यह व्यक्ति पहले भी घनसाली व देहरादून में चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

महावीर सिह (उम्र 32 वर्ष) पुत्र मदन सिह, निवासी- मल्याकोट, थाना- घनसाली, जिला- टिहरी गढवाल ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस थाना कोतवाली पौडी
  2. मु0अ0सं0 -42/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली पौडी
  3. मु0अ0सं0-16/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना घनसाली टिहरी गढवाल ।
  4. मु0अ0सं0- 193/2024 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना राजपुर देहरादून ।

बरामदा माल

  1. मु0अ0सं0- 40/2025 से सम्बन्धित चोरी किये गये नकदी 2200/- रूपये ।
  2. मु0अ0सं0- 42/2025 से सम्बन्धित चोरी किये गये नकदी 2100/- रूपये ।
  3. घटना में प्रयुक्त लोहे काटने की ब्लैड ।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक प्रवीन रावत
  2. उपनिरीक्षक मेहराजुदीन
  3. अपर उपनिरीक्षक रविन्द्र भण्डारी
  4. मुख्य आरक्षी मनोज कुमार
  5. आरक्षी दिगंबर सिंह बोरा
  6. आरक्षी जीतेद्र आर्य
  7. आरक्षी अनिल बिजल्वाण
  8. आरक्षी मुकेश आर्य