Police arrested steal jewelery from homes in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर कोतवाली पुलिस और चमोली पुलिस ने घरों में ज्वेलरी चुराने वाले दो शातिर चोर भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर अपराधी जम्मू कश्मीर के हैं और हाल निवासी पंजाब के बताये जा रहे हैं। श्रीनगर क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को आज श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने फरासू हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लाखों के जेवरात बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 17 दिसम्बर को उसने और उसके भाई ने मिलकर एजेंसी मोहल्ला में घर का ताला तोड़ नगदी व ज्वैलरी चोरी की थी। यही नहीं उसने चार माह पूर्व भी श्रीनगर डाक बंगला के पास एक घर में चोरी की बात कुबूली है। गिरफ्तार चोर जावेद अहमद बट्ट उर्फ मेहराजूद्दीन पुत्र स्व. मौहम्मद रमजान जम्मू निवासी है.

वहीँ जावेद अहमद बट्ट के भाई शहराजुद्दीन को चोरी के मामले में जनपद चमोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली में भी चोरी के मुकदमा दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त जावेद अहमद बट्ट ने बताया कि वो और उसका छोटा भाई श्रीनगर के होटल कोजी में रुके हुये थे 17 दिसंबर को वो पैदल चलकर रुद्रप्रयाग जाने वाली रोड़ पर निकले इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक घर के लोग बाहर निकले है। इसपर उसने अपने भाई को पहरा देने के लिए कहा और वह अन्दर गया और आलमरी तोड़कर नगदी व ज्वैलरी चोरी करके बाहर निकल गया। अभियुक्त ने बताया कि वो और उसका भाई जम्मू कश्मीर से टावर लगाने के लिए उत्तराखण्ड आये थे, वो लोग घूमकर घरो की रेकी करते थे और कम समय में चोरी करके निकल जाते थे व घटना से पूर्व मोबाईल फोन को बंद कर देते थे। बंद मोबाईल को कान पर लगाते थे जिससे लोगो को हम पर शक न हो।

इसी प्रकार उन्होंने चार महीने पहले श्रीनगर में एक घर में चोरी की थी। इस मामले में भी जावेद अहमद और उसके भाई शहराजुद्दीन द्वारा ही चोरी करना कबूल किया गया। अभियुक्त का भाई शहराजुद्दीन को चोरी के मामले में जनपद चमोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग/चमोली में भी चोरी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों के पास से एक हार, एक नथ पीले धातु की लाल सफेद रंग के मोती लगे हुये, मंगल सुत्र बड़ा वाला लाल रंग के मोती लगे हुये, मंगल सुत्र बड़ा वाला काले रंग के मोती लगे हुये, दो कंगन पीली धातु के, एक अगुठी जेन्ट्स पीली धातु की, एक अगुठी लेडिज पीली धातु की मिली है जिसकी कुल कीमत 3,80,000 रूपये आंकी गई, वहीं दूसरे मामले में एक जोड़ी पाजेब पीली धातु की, एक लावा फोन और नगद 5200 रूपये कुल कीमत करीब-16,000 की बरामदगी की गई।

चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी पौड़ी ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रणवीर चंद्र रमोला, उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, एसआई रफत अली, हरीश, फिरोज, अमरजीत, आनंद प्रकाश, संजय कुमार, मनोज भट्ट, ब्रिज मोहन भट्ट, पुरण सिंह बिष्ट शामिल हैं।