old-pension-restoration

रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग द्वारा पोस्टकार्ड अभियान को जबर्दस्त सफलता से सम्पादित करने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया गया।

मोर्चा के मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान को मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए इस कार्यक्रम को 15 नवंबर तक बढ़ाया गया है।

जनपदीय संयोजक शंकर भट्ट ने अवगत कराया कि प्रांतीय कार्यकारणी के आवाह्न पर 4 नवंबर को करवाचौथ के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त विभागों की महिला कार्मिक OPS (पुरानी पेंशन) के नाम की मेहँदी रचाएंगी और सरकार से इस शुभ अवसर पर पुरानी पेंशन की सौगात देने की गुजारिश करेंगी। मोर्चे के जनपदीय महासचिव अंकुश नौटियाल ने पुरानी पेंशन की बहाली हेतु ठोस रणनीति बनाई जाने पर बात रखी।

मोर्चा की महिला क्रांतिकारी नीलम बिष्ट ने समस्त महिला कार्मिकों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाह्न किया तथा बढ़चढ कर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को कहा।

मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी रणबीर सिन्धवाल, एवं दुर्गा प्रसाद भट्ट ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तब तक हम इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे।

मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी देवेश देवशाली ने कहा कि बहुत जल्द सभी कार्मिक सडकों पर उतरकर इस सामाजिक असमानता के खिलाफ सरकार से सीधा संघर्ष करेंगे।

करवाचौथ पर OPS की मेहँदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नीलम बिष्ट, लक्ष्मी नेगीं, अरुणा नौटियाल, अरुणा राणा, लक्ष्मी रावत, शशि चौधरी, अनुराधा, अर्चना, अमृता नौटियाल, हेमलता डंगवाल, कल्पना गुसाईं, प्रियंका भट्ट, प्रीति डोभाल, प्रभावती नेगी, लता मलासी, संगीता राणा, आशा राणा, वंदना, सोनम पंवार, नेहा बिष्ट, सुमन कठैत  आदि इस कार्यक्रम को सफलता पूवर्क सम्पादित करवाने की जिम्मेदारी दी गयी।

इस अवसर पर देवेश देवशाली, अंकित रावत, रजत कुमार, अतुल शाह, संतोष नेगी, जयदीप शाह, भानु रावत,  संदीप रावत, मनीष गार्ग्य, सतीश नौटियाल, उमेश गार्ग्य, प्रवीण घिल्डियाल, कैलाश गार्ग्य आदि उपस्थित रहे।