old-pension-restoration

पौड़ी गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने रविवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर पोस्टरों व बैनरों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया। जन जागरूकता अभियान के दौरान कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित पोस्टर बैनरों के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग उठाई। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा द्वारा पूरे देश में रविवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पोस्टर व बैनरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों पर रहकर विभिन्न जागरूकता संबंधी पोस्टर व बैनर सोशल मीडिया पर प्रचारित करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग उठाई। अभियान में कर्मचारियों के परिजनों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मोर्चा के प्रदेश संहसंयोजक सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पोस्टर व बैनरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। उन्होने कहा कि 01 अक्टूबर 2005 के बाद से सरकारी सेवा में नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है। पुरानी पेंशन बंद होने से कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में चला गया है। लंबी सरकारी सेवा करने बाद अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ती होने पर इस पुरानी पेंशन से कर्मचारियों को कोई लाभ मिलेगा। कहा कि नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों का पैसा शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है। इस पैसे का कोई लेखा-जोखा भी नहीं है। कहा कि सासंदों व विधायकों को 5 साल चुनने के बाद पेंशन का लाभ दिया जाता है लेकिन कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को फिर से लागू करने के लिए मोर्चा लगातार संघर्षरत है और कोरोना महामारी में भी नियमों का पालन करते हुए पेंशन की बहाली को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे है। अभियान में मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत, गढ़वाल संयोजक जसपाल रावत, सोहन रावत, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

 

पुरानी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा देहरादून

देहरादून : पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा देहरादून के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तहत 26 जून को ट्विटर पर आंदोलन चलाएंगे। आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली और महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने बताया कि यह तय किया गया है कि 26 को आंदोलन कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करेगा साथ ही कोरोना से लड़ते हुए जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि देगा। आंदोलन के तहत कर्मचारी एक पोस्टर लेकर अपनी फोटो या वीडियो ट्वीट करेंगे।

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा श्रीनगर ने प्रधानमंत्री से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

restoration-of-old-pension

श्रीनगर: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा श्रीनगर के तत्वाधान में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत, प्रदेश संयोजक मिलिन्द बिष्ट तथा मण्डलीय सचिव सीताराम पोखरियाल के नेतृत्व में रविवार 21 जून को राष्ट्रीय जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। कार्यक्रम में संयुक्त सचिव गढ़वाल मंडल सौरभ नौटियाल, महेश गिरी, जसपाल सिंह गुंसाई, मनोज भण्डारी, श्रीकृष्ण उनियाल, पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, मनोज काला, पूजा नेगी, शैलेन्द्र सिंह, शांति खत्री, सुरेंद्र गोदियाल, अमित आदि ने प्रतिभाग किया।