नई दिल्ली: पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही पहली उत्तराखंडी फीचर फिल्म “संस्कार” का रविवार को नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित आंध्रा भवन के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ट्रेलर और पोस्टर लांच हुआ। फिल्म जल्दी ही दर्शकों के लिए सिनेमाघरों पर प्रदर्शित की जाएगी।
शाम 5:30 बजे दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में उत्तराखंड समाज की जानीमानी हस्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उसके बाद पीआर फिल्म प्रोडक्शन के एल्बम सॉन्ग पर भगवत मनराल के नृत्य निर्देशन में पर्वतीय कला संगम के कलाकारों ने लोकनृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की।
पोस्टर लॉन्चिंग से पहले पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अब तक की उत्तराखंडी लोकगीतों की एल्बम की झलकियाँ दिखाई गयी। जिसके बाद पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही पहली उत्तराखंडी फीचर फिल्म “संस्कार” का ट्रेलर लांच हुआ। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आया कि ट्रेलर ख़त्म होते ही पूरा हॉल once more, once more के नारों से गूंज उठा। जिसके बाद दर्शकों की फरमाइश पर एक बार फिर से ट्रेलर दिखाया गया।
यहाँ देखें उत्तराखंडी फीचर फिल्म “संस्कार” का ट्रेलर:
इस मौके पर पीआर फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक एवं “संस्कार” के निर्माता प्रेम सिंह एवं राजेंद्र भट्ट ने मुख्य अतिथि और राष्ट्रपति भवन में तैनात वरिष्ठ थाना प्रभारी प्रेम सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि जिला जज, कड़कड़डूमा प्रेम बर्थवाल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप शर्मा, पांच बार राष्ट्रपति पदक प्राप्तकर्ता ललित मोहन सिंह नेगी, सेवानिवृत्त एसीपी राजिंदर सिंह बिष्ट, कैलाश गौनियाल गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी भाषा अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप भंडारी समेत उत्तराखंड समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शाल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया।
फिल्म के ट्रेलर एवं पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया, राजनीति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पधाधिकारियों के अलावा उत्तराखंड समाज से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद थे।
उतराखंडी एल्बम की दुनिया में अपना मुकाम बना चुके कर्मठ निर्माता प्रेम सिंह और राजेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा पीआर फिल्म्स के बैनर तले निर्मित पहली उत्तराखंडी फिल्म “संस्कार” उत्तराखंड की टॉप स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को लुभाएगी। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिज रावत और राजू नेगी ने किया है और अंकित नेगी सहायक निर्देशक के तौर पर उनको सहयोग कर रहे हैं।
फ़िल्म में मुख्य कलाकार के रूप में उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता राजेश मालगुडी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं युवा दिलों की धड़कन अभिनेता संजय सिलोड़ी हीरो की भूमिका में होंगे। जबकि फिल्म में दर्शकों के चहेते अनुभवी अभिनेता बलदेव राणा एक बार फिर खलनायक की की भूमिका में नजर आयेंगे। वहीँ फिल्म की अभिनेत्री शिवानी भंडारी, अंकिता परिहार, कुसुम चौहान, रमेश रावत, आनंद सिलस्वाल आदि अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा मनोज सती, पदम गोसाई, संदीप राजपूत, संदीप असवाल, स्मिता कंडवाल आदि फिल्म से जुड़ी टीम के सदस्य हैं।
गढ़रत नरेंद्र सिंह नेगी की सुमधुर आवाज फिल्म के गीतों को कर्णप्रीय बनाती है। इसके अलावा फिल्म में अन्य गायक हैं संजय कुमोला, (संगीतकार) पदम गुसाईं, जीतू पंवार, लेखराज भंडारी, सौरभ मैठाणी, अमित खर्रे, मीना राणा, अंजलि खर्रे और पूनम सती। फिल्म को संगीत से सजाया है उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक वेदप्रकाश शर्मा एवं अजय सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ट अधिवक्ता एवं दिल्ली बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप शर्मा, दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशिलिष्ट ललित नेगी, दिगमोहन नेगी, अजय सिंह बिष्ट, राकेश गौड़, सतीश कालेश्वरी, रवि नेगी, कुलदीप भंडारी, खुशाल सिंह रावत, सुशीला रावत, संयोगिता ध्यानी, मीणा कंडवाल, हरपाल रावत, अनिल पंत, जगमोहन रावत, वरिष्ट पत्रकार चारु तिवारी, सुनील नेगी, प्रदीप वेदवाल, सत्येन्द्र नेगी, द्वारका चमोली, दीप सिलोड़ी, समाज सेवी विनोद कबटियाल, प्रताप थलवाल, प्रेम चंद, रमेश चंद, गणेश नेगी, उदय ममगांई राठी, संजय चौहान, संजय उनियाल, आशीष रावत, सुभाष गुसाईं, बिजेंद्र पंत, बालकिशन थपलियाल, नरेंद्र बिष्ट, सतेन्द्र रावत, पूर्णिमा पोखरियाल, बबिता नेगी, प्रभा विष्ट, कृष्णा गौड़, कोमल राणा, बबली ममगांई, रेनू घिल्डियाल, अन्नू राणा, प्रियांशु नेगी, रेनू उनियाल, रिया शर्मा, विजयलक्ष्मी नौटियाल, मनोरमा भट्ट, गीता गुसाईं, संतोष शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।