पौड़ी: नशा मुक्त देश बनाना है, नशे को जड़ से मिटाना है के संकल्प को लेकर पौड़ी जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल में हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘सेवा भी सम्मान भी’ के तहत महिला सशक्तिकरण व नशा मुक्ति को लेकर छात्र छात्राओं की पेन्टिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल के साथ राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही इस आयोजन में उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा 2023 में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के साथ मातृशक्ति के सम्मान हेतु राजकीय प्राथमिक, राजकीय जूनियर व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की भोजन माताओं के साथ तीनों विद्यालयों की प्रबंधन समिति की अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।
पेन्टिंग प्रतियोगिता के परिणाम
कुमारी प्राची, राजकीय बालिका इंटर पैडुल प्रथम, कुमारी आकृति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल द्धितीय, नितिन रावत राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल तृतीय व कृष रावत राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता का परिणाम
कुमारी कशिश राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल प्रथम, कुमारी अनुष्का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल द्वितीय व कुमारी आंकाक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुमारी नंदी 83.56 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही. वहीँ इटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कुमारी रिया 77.79 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाली छात्राए रही।
वहीँ भोजन माताए उर्मिला देवी, उषा देवी, लाजवंती, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ममता नेगी, पूनम देवी व रीमू देवी को विद्यालय विकास में अविरल सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन में निर्णायक की भूमिका वंदना काला, पुष्पा असवाल, दीपा जोशी, वंदना राणा रही, प्रधानाचार्य संध्या पाल व आयोजन संयोजक महेश गिरि सहायक अध्यापक राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल ने भोले जी महाराज व माता मंगला जी के समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हंस फाउंडेशन का आभार जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संध्या पाल व संचालन श्रद्धा सुयाल ने किया। आयोजन से पूर्व विद्यालय में प्रतिभा दिवस पर छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम कर जबरदस्त शंमा बांधा। जिसमें बच्चों द्वारा फेन्सी ड्रेस, रोल प्ले व लोकगीत व लोकनृत्य किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता शुभा रयाल, वंदना काला, वंदना राणा, नीलम मंमगाई, नैन्सी, ममता पंवार, विजया गैरोला, सपना, निधि, बबिता रावत, पुष्पा गैरोला, दीपा, नवीन बिष्ट, धीरज तोपाल, दीप चंद्र, उषा देवी, मीना मंमगाई आदि ने सहयोग प्रदान किया।