सतपुली : सरस्वती विद्या मन्दिर सतपुली में 12वीं कक्षा के छात्र प्रांशुल जखमोला ने बोर्ड परीक्षा में 91.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 20वाँ स्थान प्राप्त किया। प्रांशुल के पिता विवेकानंद जखमोला जो कि शिक्षक है व माता श्रीमती दमयंती देवी गृहिणी है ने अपने पुत्र प्रांशुल के सफलता की खुशी अपने गांव गडकोट द्वारीखाल में मिष्ठान खिलाकर मनायी। साथ ही दादा श्री मंगतराम जखमोला एवं दादी जी श्रीमती प्रेमा देवी ने भी अपने पोते को आशीर्वाद देकर खुशी जाहिर की।
प्रांशुल ने कहा कि मैं अपने परिणाम का श्रेय अपने समस्त आचार्य गणों व अपने माता-पिता को देता हूं। भविष्य में सीडीएस के माध्यम से रक्षा सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहता हूँ। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि प्रांशुल बड़ा होनहार बालक है हमें पूर्ण विश्वाश है कि वह आर्मी अफसर बनकर देशसेवा करेगा। नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा ने प्रांशुल को बधाई दी।
मनीष खुगशाल स्वतन्त्र
यह भी पढ़ें:
10वीं बोर्ड परीक्षा मे इण्टर कॉलेज नौगांवखाल की संस्कृति ने प्राप्त किया 14वॉ स्थान