beby-birth

चंपावत : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का इस कदर बुरा हाल है कि यहाँ रहने वाले लोग कभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी तो कभी अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते अस्पताल में ही दम तोड़ देते हैं। सरकार की तरफ से यहाँ अस्पताल तो खोल दिए गए हैं लेकिन विशेषज्ञ डाक्टर तैनात नहीं किए गए हैं। नतीजन, मरीजों को आपात स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है।

ऐसी ही एक घटना चंपावत जिले से आ रही है जहाँ सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर न होने पर एक  गर्भवती महिला ने पर्ची काउंटर पर ही दिया बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में जिला अस्पताल कर्मियों की मदद से मां और नवजात शिशु को वार्ड में ले जाया गया। अब जच्चा-बच्चा खतरे से बाहर हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बुड़ाखेत गांव की गर्भवती महिला को सोमवार सुबह अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से गर्भवती महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन महिला ने पर्ची काउंटर के पास ही बच्चे को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें:

नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का निधन