bhagat-darshan

कल्जीखाल : कल्जीखाल बाजार से एक बेहद दुखद खबर है। कल्जीखाल बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलने वाले ग्राम गिदरासू निवासी भक्त दर्शन का आज सुबह अचानक ह्रदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया है। उनके आकस्मिक निधन से कल्जीखाल बाजार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बेहद सरल स्वभाव के युवा भगत दर्शन कल्जीखाल व्यापार सभा के अध्यक्ष के अलावा एक युवा समाजसेवी भी थे। वह हमेशा गरीबो की मदद के लिए तत्पर रहते थे। इसके अलावा वह कल्जीखाल में बैंक व डाकघर में पेंशन आदि कार्यो के लिए परेशान वृद्धजनो की हमेशा आगे बढ़कर मदद करते थे। उनके आकस्मिक निधन पर ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, द्वारीखाल प्रमुख महेंन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य सजंय डबराल, सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष अजय पटवाल, राजगुरु ममगाई, सुनील कुमार स्वामी, विक्रम पटवाल, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलानं, पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी रविन्द्र बिष्ट, नवीन पटवाल, सतेंद्र पटवाल, मनमोहन रावत, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र बिष्ट, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह पटवाल, ग्रामीणपत्रकार व समाजसेवी जगमोहन डांगी, कर्मबीर पटवाल, पीताम्बर सिंह पटवाल, सरजीत पटवाल, जयकृत सिंह पटवाल पूर्व कनिष्ठ प्रमुख आदि क्षेत्र के सैकड़ों लोगोंने गहरा शोक व्यक्त किया है।

भक्त दर्शन करीब 44 वर्ष के थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो छोटी पुत्रियों व एक बालक को छोड़ गए हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति एवम सद्गति दें और उनके असहाय व बिलखते परिवार को यह दारुण त्रासदी धैर्यपूर्वक सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें।