president police medal adg abhinav kumar

Republic day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एडीजी अभिनव कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजी अभिनव कुमार विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले उत्तराखंड के इकलौते अधिकारी हैं। उनके अलावा पांच अधिकारियों और कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित किया गया। सराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वालों में चमोली के डीएसपी धन सिंह तोमर, पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी (एम) नंदन सिंह बिष्ट, पौड़ी के डीएसपी गणेश लाल, इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर महेश चंद चंदोला और सब इंस्पेक्टर विशेष श्रेणी चंपावत रमेश चंद भट्ट शामिल हैं।

इसके अलावा दून के उत्तराखंड के देहरादून निवासी सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट मधु सूदन सेमवाल को भी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित गया है। मधुसूदन सेमवाल ने अपने 35 वर्ष के कार्यकाल में सीआईएसएफ के अलावा सीबीआई, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व एनआईए में रहते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं।

वहीँ देहरादून निवासी डीआईजी सीआरपीएफ विमल कुमार बिष्ट को भी राष्ट्रपति का विशिष्ट पदक से नवाजा गया। डीआईजी बिष्ट इस वक्त बिहार में तैनात हैं। वह 1989 को सीआरपीएफ में बतौर डीएसपी भर्ती हुए थे। बिष्ट ने अपने इस लंबे कार्यकाल में देश के लगभग हर हिस्से में सेवाएं दी हैं।