श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड़ राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने वर्ष 2020 से 2023 तक के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी। बुधवार को अदिति वेंडिंग प्वांइट श्रीनगर में आयोजित विदाई समरोह में संघठन द्वारा सुभाषिनी भट्ट, उर्मिला नौटियाल, सरोजनी मंमगाई, रेखा मिश्रा, पूर्णिमा वाजपाई, रमेशचंद्र नौटियाल, हेमंत मिश्रा, पुष्पा डोबरियाल, विजयापुरी, दीपा गिरी, उर्मिला पंवार, विश्वेश्वरी तोमर, ऊषा घिल्ड़ियाल, सुषमा चंदोला, पुष्पा मेवाड़ी को विदाई दी गई।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई। कहा गया कि आगे भी शिक्षा की बेहतरी में उनका योगदान मिलता रहेगा। इस मौके सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने संगठन का आभार प्रकट किया। सेवा के अपने अनुभव बताए।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि कोविड़ संक्रमण व अन्य आकस्मिक घटनाओं के कारण विदाई समारोह नहीं हो पाया था। जिसके कारण तीन वर्ष के बाद शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। इस मौके पर उन्होने सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समारोह में रेखा नेगी, संजय कठैत, आनंद पंवार, धीरेंद्र घिल्डियाल, सरफराज अहमद, संगीता फरासी, अनिता गुसाईं, वंदना उनियाल, रेनू भटट, कुसुम काला, पूनम उनियाल, मुकेश बहुगुणा, अनुज नौडियाल, बृजमोहन मेवाड़ गीता उनियाल, संध्या कोटियाल, पूनम काला, आशा पुंडीर, शैलेंद्र नयाल, कैलाश धारकोटी, बीना नेगी, अरूणा राजपूत, उर्वशी चौहान, मीनाक्षी, जयश्री, रजनी सरिता, रश्मि बहुगुणा, पदमा मनोड़ी, विनीता पैन्यूली, प्रकाश रावत, चारू, माधवानंद, मीनाक्षी, गीता गिरी, आदि मौजूद रहे।