पौड़ी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर अन्नोत्सव‘ कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसीक्रम में पौड़ी जनपद के विकास खण्ड कल्जीखाल के घण्डियाल में ग्रीन डीलर रमेश नेगी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान थनुल, प्रधान घण्डियाल संजय रावत, समाजसेवी जगमोहन डांगी के कर कमलों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर घण्डियाल में बीडीसी सदस्य दीपक रावत, पीएलवी एवं समाजसेवी जगमोहन डांगी, संजय रावत, डॉक्टर सुनील रावत, ग्रीन डीलर रमेश नेगी आदि मौजूद रहे।
वहीँ कल्जीखाल में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली आदि मौजूद रहे।
वहीँ जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 01 लाख 01 हजार 873 लोगों को लगभग 833 उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन वितरण किया जायेगा, जिसके तहत 03 किलो गेहूं व 02 किलो चावल कुल 05 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति प्रतिमाह वितरित किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नागरिकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।
जगमोहन डांगी