पौड़ी: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की गजब व्यवस्था चल रही है। किसी स्कूल में तो केवल 5 बच्चों के लिए दो-दो शिक्षक तैनात हैं। तो कहीं 25 छात्र छात्राओं का भविष्य एकल अध्यापिका के भरोसे चल रहा है।
जी हाँ पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल में कई प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं जहां मात्र 5 या उससे कम छात्र संख्या है। परन्तु उन स्कूलों में दो-दो शिक्षक-शिक्षाकाएं कार्यरत है। वही इसी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंडियाल में 25 छात्र संख्या होने के वावजूद एकल अध्यापिका कार्यरत है। यहां पर लंबे समय से सहायक अध्यापक नही है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता थपलियाल ने 2018 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंडियाल में कार्यभार ग्रहण किया था। उस दौरान विद्यालय की छात्र संख्या मात्र 8 थी। और आज पांचों कक्षाओं में कुल 25 छात्र छात्राएं हैं। प्रधानाध्यापिका अनिता थपलियाल छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
वे कभी कभी छात्राओं को पढ़ाने एवं उनका भविष्य संवारने हेतु अपनी एमबीबीएस डॉक्टर पुत्री को भी बुलाती हैं। ताकि छात्रों का अहित न हो।
बच्चो के प्रति समर्पित योगदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज भी प्रधानाध्यापिका अनिता थपलियाल की सहराना कर चुके हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश कर दिए हैं।
वर्तमान में मौसम पूर्वानुमान के कारण छात्र छात्राओं को विद्यालय के वारंदा में ही पढ़ाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने एकल अध्यापिका के भरोसे 25 छात्र छात्राएं के बारे में निरंतर खबर को प्रमुखता दी है।
जगमोहन डांगी