श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रधानाचार्य परिषद के मंडल मंत्री और वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज डांग कड़ाकोट के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह दानू को 38 वर्ष की शानदार और संतोष जनक सेवा के फलस्वरूप सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य, अभिभावक संघ के अध्यक्ष, एसएमसी अध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडल मंत्री शिवसिंह नेगी ने कहा कि दानू जी ने शिक्षक प्रतिनिधि रहते हुए राजकीय शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव समर्पित रहकर कार्य किया है। साथ ही विद्यालय की शैक्षिक प्रगति के लिए उनका योगदान प्रेरणादायक है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य रावत ने प्रधानाचार्य दानू को कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि हाईस्कूल डांग कड़ाकोट को इंटर कालेज बनाने में दानू जी का अविस्मरणीय योगदान रहा है।
विद्यालय के शिक्षक हरीश खंडूड़ी, ठाकुर सिंह गुसाईं और शिक्षिका ज्योति सेमवाल ने प्रधानाचार्य दानू के उल्लेखनीय शैक्षिक गुणवत्ता की दिशा में किए प्रयासों और उनके सरल व्यवहार की भूरि भूरि प्रशंसा की।
समारोह में प्रधानाचार्य दानू ने सभी छात्रों को शिक्षण सामग्री निजी स्रोतों से वितरित करते हुए कहा कि सफलता को प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण परिश्रम की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए। अनुशासन ही सफल जीवन की कुंजी है।
इस मौके पर दानू जी और उनकी धर्मपत्नी ने भोजन माताओं को भी अपनी ओर से भेंट प्रदान की। ढोल नगाड़ों और मस्कबीन के साथ विद्यालय से उन्हें आवास पर लाया गया जहां भारी संख्या में लोगों ने उन्हें विदाई अर्पित की।
समारोह में राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी के उपाध्यक्ष दिलवर रावत, ब्लाक अध्यक्ष कीर्तिनगर राजेश सेमवाल, विजय मोहन गैरोला, चन्द्र मोहन रावत, राकेश मोहन कंडारी तथा महेंद्र सिंह नेगी ने दानू जी को कुशल प्रशासक और कुशल संगठनकर्ता बताते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी ने भी प्रधानाचार्य बलबीर सिंह दानू की सेवा निवृत्ति पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं।