श्रीनगर गढ़वाल: चौरास टिहरी गढ़वाल निवासी प्रियांशु हनी रावत का एनडीए में चयन हो गया है. प्रियांश की सफलता पर चौरास सहित उनके पैतृक गांव थाती बड़मा में खुशी का माहौल है. मूलरूप से ग्राम थाती बड़मा, जिला रुद्रप्रयाग निवासी प्रियांशु ने कक्षा 5 तक की शिक्षा रेनबो स्कूल श्रीनगर तथा 6 से 12वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से प्राप्त की. प्रियांशु ने एनडीए परीक्षा में 241वीं रैंक हासिल कर प्रथम विकल्प के रूप में इंडियन आर्मी को चुना है.
प्रियांशु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहे. पढ़ाई के साथ ही प्रियांशु ने साल 2013 में उत्सव ग्रुप द्वारा आयोजित नाट्य सुमाड़ी के पंथ्या दादा में राजकुमार फतेह शाह की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा प्रियांशु ने वर्ष 2019 में स्कूल फुटबॉल टीम में राष्ट्रीय स्तर पर गोलकीपर के रूप में प्रतिभाग किया तथा साल 2020 में गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर एनसीसी परेड की कमांड की.
प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ अपने माता पिता एवं शिक्षकों को दिया है. प्रियांशु के पिता दिलबर सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज चौकी टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं एवं माता ग्रहणी हैं. प्रियांश की सफलता पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के जिला मंत्री मुकेश काला, राजकीय इंटर कॉलेज चौकी विद्यालय परिवार सहित अनेक शिक्षकों एवं चौरास तथा श्रीनगर वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. देवभूमि संवाद की ओर से प्रियांशु एवं परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.