श्रीनगर: समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में बालिकाओं के लिए एडोलिसेंस (किशोरावस्था की समस्याएं एवं समाधान) कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी एवं मुख्य अतिथि फार्मासिस्ट संदीप चमोली ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि संदीप चमोली एवं विशिष्ट अतिथि काउंसलर सपना नेगी एवं एएनएम अनिता बिष्ट को पुष्पमाला पहनाकर, शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खिर्सू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की काउंसलर सपना नेगी ने बालिकाओं को किशोरावस्था में किन बातों को अपनाना चाहिए और किन को छोड़ देना चाहिए पर जानकारी दी। काउंसलर सपना नेगी एवं एएनएम अनिता बिष्ट ने प्रत्येक बालिका के साथ व्यक्तिगत रूप विचार विमर्श कर उनके प्रश्नों का समाधान किया।

मुख्य अतिथि फार्मासिस्ट संदीप चमोली ने बालिकाओं को किशोरावस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देती हुई कहा कि किशोरावस्था में संगति का बहुत ध्यान रखना होता है। बुरी संगत से बचाना है मोबाइल का सदुपयोग करना है। पौष्टिक भोजन कर योग एवं व्यायाम निरंतर रूप से करें अपनी रुचि के अनुसार विशेष चुनकर तैयारी करें।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश डोभाल ने कहा कि बालिकाओं को निसंकोच अपनी समस्याएं बतानी चाहिए ताकि उनका समय पर समाधान हो सके। नोडल अधिकारी मीना बिष्ट ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस बालिकाओं के मध्य किशोरावस्था पर निबंध पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगितायें आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में गायत्री ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय एवं सिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, संजना ने द्वितीय एवं सिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में संजना एवं साथी प्रथम, गायत्री एवं साथी द्वितीय तथा आइसा एवं साथी तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने काउंसलर सपना नेगी एवं स्वास्थ्य कर्मियों संदीप चमोली एवं अनीता बिष्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश दत्त डोभाल ने किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार, मनोज नेगी, आदित्य राम कांडपाल, रविंद्र रावत, शरद रावत, प्रवीण बिष्ट, अरविंद काला, राकेश आर्य, शिक्षिका वंदना रावत, पूजा जोशी, प्रयोगशाला सहायक विजेंद्र सिंह, परिचारक शुभम भी उपस्थित थे।