PM kala education excellence award 2024

Education Excellence Award 2024: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के सुमाड़ी गांव के मूल निवासी प्रोफेसर पीएम काला को एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया जायेगा। प्रोफेसर पीएम काला को यह अवॉर्ड शिक्षा के क्षेत्र बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया जा रहा है। प्रोफेसर पीएम काला देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रशासनिक अधिकारी सहित अध्यापन का कार्य कर चुके हैं। प्रोफेसर पीएम काला एनआईटी उत्तराखंड में कुलसचिव भी रह चुके हैं।

वरिष्ठ प्रोफेसर पीएम काला निर्वतमान में साहू जैन कालेज नजीबाबाद में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले विगत 26 वर्षों से उच्च शिक्षा /प्रशासन /शोध के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं। प्रोफेसर पीएम काला सयुंक्त राष्ट्र संघ के क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत एडिस अबाबा विश्वविद्यालय इथियोपिया में विषय विशेषज्ञ के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वे एनआईटी उत्तराखंड में कुलसचिव भी रहे। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शोध पत्रों/ शोध कार्यों में भी काला का योगदान है। 26 साल के उच्च शिक्षा में किये गए कार्यों के लिए उन्हें के लिए उन्हें हरियाणा की संस्था गुरु फाउंडेशन द्वारा बेंगलुरु में 13 अप्रैल को ‘एजुकेशन एक्सेलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया जायेगा। प्रोफेसर पीएम काला मूल रूप से पौड़ी जनपद के मूल गांव सुमाड़ी गूम/पौखाल के रहने वाले हैं।