diet-pauri-garhwal

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चढ़ी गांव पौड़ी गढ़वाल में 8 मार्च 2022 को वर्षभर बालिका शिक्षा के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रमों का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर रंगारंग उत्सव के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला थाना श्रीनगर की थाना अध्यक्ष प्रमिला बिष्ट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नम्रता लिंगवाल के आतिथ्य एवं संस्थान के प्राचार्य एवं दानू के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल ने बतया कि 28 मई 2021 से जब कोविड-19 दूसरी लहर में सभी लोग त्रस्त थे, विद्यालय बंद थे। उस समय से संस्थान के द्वारा बालिकाओं की स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता विषय पर ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किए गए। जिसमें संपूर्ण जनपद की किशोर बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। तथा इस कार्यक्रम में डॉ. अनिरुद्ध नेगी एवं मनोवैज्ञानिक दीपशिखा के साथ-साथ विभाग के उच्च शिक्षा अधिकारियों ने बालिकाओं का मार्गदर्शन किया।

पूरे वर्ष भर बालिकाओं के बीच क्विज, पोस्टर, सेमिनार, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने विद्यालय से विकासखंड और विकासखंड से जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया। जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं को संस्थान के द्वारा पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि वितरित की गई। एवं आज के उत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह की छात्राओं एवं d.el.ed  प्रशिक्षु में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

महिला थाना से अंतरिक्ष सैनी सब इंस्पेक्टर ने बालिकाओं को सोशल मीडिया से होने वाली हानि एवं अपराधों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के प्रति बालिकाओं को जागृत किया। इसी प्रकार चिकित्सक डॉ. नम्रता ने बालिकाओं के उत्तम स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र में बढ़ने के पर्याप्त अवसरों की जानकारी दी। संस्थान के प्राचार्य ने बालक और बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव वर्तमान परिस्थिति में संभव ही नहीं है। यदि कहीं अशिक्षा के कारण समाज में कुछ होता है तो इसमें शिक्षा और शिक्षार्थी दोनों की बहुत उपयोगिता बन जाती है। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू के प्रधानाचार्य प्रदीप नैथानी जी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में समन्वयक शिवानी रावत ने अतिथियों के सम्मुख वर्ष भर किए गए कार्यों का ब्यौरा रखा। अंत में सभी बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्राचार्य जी के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में पोखड़ा विकासखंड की समन्वयक श्रीमती पूनम रावत, राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह की शिक्षिकाएं, संस्थान के संकाय सदस्य विमल मंगगाई, शकुंतला कंडारी, संगीता डोभाल,  नीलिमा शर्मा,  रेनू, अनुजा मैठानी, डॉ. शिवकुमार भारद्वाज, विनय के किमोठी आदि उपस्थित थे।