पौड़ी : जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) पौड़ी गढ़वाल द्वारा प्राथमिक प्रधानाध्यापक एवं जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक के प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश निर्गत करने पर जनपद कार्यकारिणी पौड़ी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) कुंवर सिंह रावत का आभार व्यक्त किया गया. साथ ही सावेद आलम, खंड शिक्षा अधिकारी कोट और पौड़ी प्रोन्नत वेतनमान समिति एवं इस कार्य को पूर्ण करने एवं आपत्तियों का निवारण करने में सहयोग हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कमल किशोर नेगी और एमएस राणा का भी आभार व्यक्त किया गया. इसके अलावा इस कार्य में लगातार दो दिन से लगे जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा एवं पवन देवलियाल का विशेष आभार व्यक्त किया गया. जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा एवं जिला मंत्री मुकेश काला ने प्रोन्नत वेतनमान आदेश जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी लाभान्वित शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी. शिक्षकों ने सूची निर्गत होने पर समस्त जिला कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया.