देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के चुनाव को लेकर सरगर्मी जारी है। इसीक्रम में आज राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रत्याशी पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी के समर्थन में कोटद्वार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट। पूर्व जिला मंत्री मनमोहन चौहान, प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष दुगड्डा विजेंद्र तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष बलबीर रावत, पूर्व जिला मंत्री जिवानंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष द्वारिखाल अब्बल सिंह रावत, जिला संयुक्त मंत्री आशीष खर्कवाल, मंडलीय संयुक्त मंत्री पंकज ध्यानी, मंडलीय महिला उपाध्यक्ष सुमनलता रावत, संजय रावत, संदीप रावत, दिनेश जोशी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
सभी वक्ताओं ने शिव सिंह नेगी को जुझारू, संघर्षशील एवं योग्य प्रत्याशी बताया। शिव सिंह नेगी ने सभी का आभार प्रकट किया। बैठक में शिव सिंह नेगी के साथ पूर्व पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं एवं चंद्रमोहन रावत भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र तोमर एवं संचालय पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डब्बल सिंह रावत ने किया।
देहरादून में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष कुलदीप कंडारी, संयुक्त मंत्री देवेन्द्र सगोई पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष नरेश जमलोकी, हर्षवर्धन रावत, दसौली ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, कालसी ब्लॉक मंत्री हेमंत कठैत, देहरादून संरक्षक चौधरी, अगस्त्यमुनि ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भट्ट, ब्लॉक मंत्री अंकित रौथाण, सुनीता गुसाईं, कुसुम बर्त्वाल, ललित रौथाण, चंद्र मोहन रावत, वेद प्रकाश वेदवाल, हरीश लिंग्वाल, नवीन बर्त्वाल, सूरज कुंवर, त्रिभुवन बिष्ट, जखोली ब्लॉक मंत्री प्रवीन घिल्डियाल आदि शिक्षक मौजूद थे। सभी ने शिव सिंह नेगी को सुयोग्य प्रत्याशी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी तथा संचालन जसपाल गुसाईं ने किया।