देहरादून : राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईपीएल के संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को लगातार आठवीं बार प्रांतीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में देहरादून जनपद की तरफ से संयोजक के रूप में प्रतिनिधित्व करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है
प्रधानाचार्य को दिए गए आदेश पत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने कहा है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा शिक्षा क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए तथा विगत वर्षों से ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक संस्कृत छात्र देवताओं का प्रांतीय संचालन करने के एवज में लगातार आठवीं बार 5 एवं 6 नवंबर को हरिद्वार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही प्रांतीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में देहरादून जनपद का प्रतिनिधित्व करने का जिम्मा दिया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपेक्षा की है डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के नेतृत्व में देहरादून जनपद गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चल वैजयंती सम्मान प्राप्त कर प्रदेश एवं देश में जनपद का नाम रोशन करेंगे.
प्रांतीय अधिकारियों की तरफ से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि वह लगातार 2010 से प्रांतीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का संचालन कर रहे हैं. इस वर्ष भी उनका पूरा प्रयास रहेगा कि देहरादून जनपद का प्रदर्शन प्रांत स्तर पर बहुत अच्छा हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया देहरादून जनपद से 12 प्रतियोगिताओं में से 8 प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रतिभाग करेगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को तथा संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जो छात्र छात्राएं प्रांत में प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे उनके अर्धवार्षिक परीक्षाएं संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा अलग से बाद में आयोजित की जाएंगी. ऐसा उनको आदेशित किया गया है.
डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को लगातार आठवीं बार प्रांतीय जिम्मेदारी मिलने पर संस्कृत जगत के लोगों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है.