सतपुली: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को 21 दिनों तक सोशल डिस्टेंस (एक दूसरे से दूरी) बनाये की घोषणा के बाद नगर पंचायत सतपुली में कोरोना की रोकथाम के लिए सतपुली नगर में सोशल डिस्टेंस जोन की व्यवस्था की व्यस्था की गयी है। नगर में राशन व सब्जी की दुकान के पास, बैंक व एटीएम के पास नगर पंचायत कर्मचारियो द्वारा सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था की गयी।
नगर पंचायत सतपुली अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नगर में समय समय पर कीटनाशक के साथ नालियों को सफाई करवाई जा रही है और नगर में सभी लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है।