world-vision-india

पौड़ी गढ़वाल: वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी द्वारा समाज मे बढ़ते बाल यौन उड़पीड़न को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत पौड़ी के पेक्षागृह में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्रो एवं अभिभावकों को समाज में हो रहे बाल यौन उड़पीड़न के बारे में जागरूक किया गया।

संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्यअतिथि संदीप कुमार तिवाड़ी सिविल जज (सी।डि।)  एवं सचिव जिला विधिक सेवा पौड़ी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों एवं अभिभावकों को नाबालिको के लिए कानून में अलग-अलग परिवधान है। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए बाल सुधार गृह सुधार जुनाइल बोर्ड बना है। अभिभावकों को बाल अपराध, घरेलू हिंसा का विरोध करना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपराध रोकने के लिए जागरुक करता है। इसके लिए हमारे पीएलबी पैरा लीगल स्वयं सेवक टीम अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों बच्चो को प्यार एवं सुरक्षा चाहिए।world-vision-india

इस कर्याक्रम मे वर्ल्ड विजन की एसोसिएट डारेक्टर श्रीमती सस्मिता ललित जेना ने कहा कि हमारे उद्देश्य है कि पौड़ी नगर एवं आस पास के सभी बच्चे शिक्षित व सुराक्षित रहे। हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को ऐसा वातावरण मिले जहां हर बच्चा स्वयं को सुराक्षित महसूस करे। कार्याक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, डीईओ प्रभारी अधिकारी बीसी बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद द्विवेदी, सीडीपीओ मीना शाह, समाज सेविका स्वेत्री ममगाई, साक्षी तोपाल, वर्ल्ड विजन के प्रबंधक राजू जेम्स,  मनीष कुमार, कार्यालय सहायक सम्पूर्णानन्द बलूनी, पीएलबी जगमोहन डांगी, सोनम ममगाई,  नीलम नवानी, धीरेन्द्र गुसांई आदि मौजूद रहे। कार्याक्रम से पूर्व जीआईसी पैडूंल के छात्रओं ने बाल सभा का आयोजन के साथ बाल अपराध एवं यौन उंडपीड़न के मुख्य कारण को अपनी पेंटिग के माध्यम से उदाहरण सहित पेश किया। कार्याक्रम में ग्राम प्रधान के अलावा कई  समाजसेवी भी मौजूद रहे। कार्याक्रम का संचालन सुन्दर सिंह व सैमसन क्लैइंसी ने किया।