देहरादून : धामी सरकार ने छठ पूजा पर्व पर 10 नवंबर को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके चलते 10 नवंबर (बुधवार) को होने वाली कैबिनेट बैठक भी अब अगले दिन होगी। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने आज इसको लेकर आदेश जारी किया है। छठ अभी निर्बधिंत अवकाश की श्रेणी में था। चुनावी साल के मद्देनजर सरकार किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। ऐसे में निर्बधिंत को अब सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। हालाँकि 10 नवंबर को कोषागार, उप कोषागार और बैंक खुले रहेंगे।