पौड़ी : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत द्वारा अपनी ही पार्टी के विधायक मुकेश कोली पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद अब विपक्षी पार्टियों को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत ने पौड़ी विधायक पर विधायक निधि के कार्यो में कमीशन लेने का आरोप लगाया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह आरोप सोशियल मिडिया के माध्यम से लगाया है और कहा है कि विधायक कार्यकर्ताओ की अनदेखी कर रहे हैं और खुलेआम विधायक निधि पर 25 प्रतिशत कमीशन ले रहे है।

इस पर पूर्व प्रमुख कोट व कांग्रेस प्रदेश सदस्य नवल किशोर ने कहा कि जब पौड़ी विधायक मुकेश कोली अपने बीजेपी कार्यकर्ताओ को ही सन्तुष्ट नही कर पा रहे हैं तो वह विधानसभा की जनता को कैसे अपने कार्यो से संतुष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री बार-बार जीरो टॉलरेन्स की बात करते हैं लेकिन उसके उलट बीजेपी कार्यकर्ता ने ही विधायक पौड़ी की पोल खोल दी कि वह कितने ईमानदार है। पौड़ी विधायक के जीरो टॉलरेन्स से जनता ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता भी परेशान है।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र