उत्तरकाशी : लॉकडाउन के दौरान बाहर से उत्तरकाशी जनपद में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय डामटा को क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा. यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस सक्रमण के लक्षण परिलक्षित हुए तो उन्हें आवश्यक रूप से यंहा रखा जायेगा. यदि कोई लक्षण नहीं दिखते तो उन्हें होम क्वारंटीन के लिए सम्बंधित के गावों में जाने दिया जायेगा. वंहा के ग्राम प्रधान एवं परिवार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.
सर्व साधारण को यह भी सूचित किया जाता है कि जिस के परिवार का सदस्य जनपद उत्तरकाशी में डामटा चेक पोस्ट से आ रहा है, वो उसे लेने यंहा आ सकते है, आने वालों की सूचना हमें एक दिन पहले देंगे तो उनके भोजन-पानी की समुचित वयवस्था की जाएगी. साथ ही होम क्वारंटाइन में रहने के दिशा निर्देश यंहा से प्राप्त करें, एवं 14 दिन तक दैनिक रूप से हेल्थ रिपोर्ट हेल्थ रेस्पॉन्स टीम को देंगे. सावधानी बरतें अन्यथा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसलिए फेश मास्क, सैनेटिजर एवं सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करेंगे.
यदि कोई लक्षण पाया जाता है या हिस्ट्री संदिग्ध है तो चिकित्सा टीम द्वारा उनको सरकारी संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र GPS डामटा में 14 दिन के लिए रोक लिया जायेगा. कंटेमेंट जोन से आने वाले को तब तक रोका जायेगा, जब तब उक्त जोन ग्रीन न हुआ हो. इसलिए बेहतर रहेगा की कंटेनमेंट जोन के लोग मूवमेंट से बचें. अप्रत्याशित संख्या में व्यक्तियों का आवागमन न हो इसलिए केवल स्वस्थ नागरिकों को ही अनुमति प्रदान की जाएगी प्रभावी समन्वय तथा निगरानी के उद्देश्य से पुलिस कर्मी 24 X 7 तैनात है.
राज्य में प्रवेश के लिए 1, 25,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया है, इन में कुछ हजार लोग हमारे जनपद में डामटा चेक पोस्ट से प्रवेश करेंगे. हमने यंहा पर समुचित वयवस्था की है, इसलिए बिना एंट्री के यंहा से आगे न बढें. ऐसा करने से आपदा प्रपन्धन एक्ट के तहत निश्चित कार्यवाही की जाएगी.
श्रीमती विजया रावत
कोविड मजिस्ट्रेट
क्वारंटीन केन्द्र डामटा /प्रधानापिका GPS डामटा.
ब्लॉक नौगांव
जनपद उत्तरकाशी .
व्हाट्सप्प न. 9411147490