राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढालवाला, नरेंद्रनगर में भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर स्काउट-गाइड्स की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर एवं ब्लॉक अध्यक्ष आशीष घिल्डियाल की अनुमति तथा खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य आयुक्त श्रीमती दीप्ति के निर्देशन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव एवं जनपद प्रतिनिधि बी.पी. सिंह ने की।
बैठक में ब्लॉक से स्थानांतरित एवं रिक्त पदाधिकारियों के स्थान पर नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
ब्लॉक सचिव जयराम कुशवाहा ने गत वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 117 स्काउट्स-गाइड्स ने तृतीय सोपान, चार बच्चों ने राज्यपाल पुरस्कार, तथा 8 बच्चों ने टीम लीडर श्रीमती अनुरागी बौद्ध के नेतृत्व में राजभवन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उन्होंने यह भी बताया कि नरेंद्रनगर ब्लॉक के स्काउट्स-गाइड्स ने HAM रेडियो प्रशिक्षण में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एडवांस कोर्स में भी इस ब्लॉक की भागीदारी जनपद में सबसे आगे रही। इसके अतिरिक्त गाइड कैप्टन डॉ. संध्या पंवार ने HWB कोर्स पूर्ण किया। आगामी जंबूरी (लखनऊ) में इस ब्लॉक के दो स्काउट्स प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में तृतीय सोपान परीक्षा की तिथि एवं स्थान पर चर्चा की गई तथा सभी प्रतिभागियों को UID नंबर की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गई। स्काउट मास्टर्स और गाइड कैप्टन्स से भविष्य के कार्यक्रमों हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज आगर), पूर्व बीआरसी जबर सिंह पंवार एवं मनमोहन जी, सभी बीआरपी और सीआरपी, डॉ. संध्या पंवार, आदित्य नारायण सिंह, शीशपाल सिंह भंडारी (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), अनिल कुकरेती (ब्लॉक अध्यक्ष), जनपद मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश मेहरा, श्रीमती चित्रा चोपड़ा, श्रीमती पुनीता झिल्डियाल, वीरेंद्र कुड़ियाल, हरेंद्रनाथ, सुशील कुकरेती, दिनेश पांडे, नवीन पंचपुरी, श्रीमती सुषमा रावत, श्रीमती प्रिया कनौजिया, सिमरनजीत सिंह, करम सिंह बिहानिया, नीरज, विशेष गोदियाल, और राजेंद्र रुक्मणी सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड्स एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


