Quiz competition organized

देवप्रयाग: ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज अर्थशास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी के तत्वावधान में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को पांच समूह (गंगा, अलकनंदा, भागीरथी, भिलंगना, मंदाकिनी) में विभाजित किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गंगा समूह (नवीन, प्रियभरत, ऋषभ, अरविंद, शिवानी) , द्वितीय स्थान भिलंगना समूह (शेखर, युवराज सिंह, संदीप, अजय चौहान,तनिका), तृतीय स्थान भागीरथी समूह (सपना, पूजा, आशीष, शीतल, रवि आर्य) ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ.एम.एन.नौडियाल शीतल वालिया, डॉ. सृजना राणा, डॉ. रंजू उनियाल, प्रियंका रहे। प्रतियोगिता संपन्न करवाने में अर्थशास्त्र विभाग के डा. दिनेश नेगी, डॉ. यतिन काला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।