श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर में 15 दिसंबर 2025 को प्रारम्भिक स्तर की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार एवं ब्लॉक समन्वयक मुकेश काला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा एवं रचनात्मक सोच को विकसित करना, विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि बढ़ाना तथा प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान विज्ञान एवं गणित में रुचि और प्रतिभा रखने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने तथा अकादमिक उत्कृष्टता एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च शिखर तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होगा।

विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत विद्यालयों द्वारा चल एवं अचल मॉडलों, चार्ट एवं अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। खिर्सू विकासखंड के 10 उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विकासखंड स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

निर्णायक मंडल द्वारा सभी विद्यालयों के स्टालों पर प्रस्तुत मॉडलों का विषयानुसार मौलिकता, वैज्ञानिक सटीकता, नवीनता, गुणवत्ता, व्यावहारिकता, प्रस्तुतीकरण एवं प्रयुक्त सामग्री के आधार पर तथा छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तर के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मंडल में आशीष रावत, मंजू राणा एवं विपिन कुनियाल शामिल रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी के परिणाम इस प्रकार रहे—

प्रथम स्थान: रचित पंवार, राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल

द्वितीय स्थान: दीपू एवं योगेश, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांग ऐठाणा

तृतीय स्थान: कुनाल एवं शौर्य, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमेड़ा

प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं बैग पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक विपिन गौतम, इन्द्रमोहन नैथानी, चक्रधर थपलियाल, अनुज नौडियाल, चन्द्रमोहन बिष्ट, देवेन्द्र असवाल, वन्दना रावत, जया रावत, मनोज नौडियाल, प्रतिमा थपलियाल सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मुकेश काला द्वारा किया गया।