रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर में जन्मी राधा रानी ने पिछले 12 सालों की कड़ी मेहनत और लगन से अभिनय के क्षेत्र में खास पहचान बनाई है।
राधा ने अपने अभिनय की शुरुआत रामनगर की प्रसिद्ध “राधा कृष्ण-शिव पार्वती जागर मंडली” से की। मंडली की इस कलाकार ने धीरे धीरे अपने अभिनय को निखारा और अब राधा रानी उर्फ RadhaMithunNo1 अभिनय और नृत्य के क्षेत्र में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाकर अलग छाप छोड़ रही हैं।
राधा रानी न सिर्फ अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि उन्होंने फेसबुक पर भी लगातार उत्तराखंड के नामी कलाकारों और सोशल वर्कर के साथ काम कर अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।
विशेष बात यह है कि राधा रानी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Da) की बड़ी प्रशंसक हैं। इसी कड़ी में वह हर वर्ष मिथुन दा के जन्मदिन पर “MithunKeDeewaneNo1” ग्रुप के साथ मिलकर विशेष कार्यक्रम आयोजित करती हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के बहुत बड़े फैन एवं MithunKeDeewaneNo1” ग्रुप के मुख्य संयोजक कुलदीप मिथुन दा का कहना है कि ग्रुप के लोग उन्हें पहाड़ी राधा रानी कहकर संबोधित करते हैं। सभी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी गईं कि वे आने वाले समय में उत्तराखंडी एल्बमों और फिल्मों में भी अपनी खास पहचान बनाएं और अपने सपनों को पूरा करें।