Raghavi Bisht of Uttarakhand selected in Indian women's cricket team

cricketer Raghavi Bisht: पहाड़ की बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। देवभूमि की ऐसी ही एक प्रतिभाशाली बेटी राघवी बिष्ट ने अपनी खेल प्रतिभा से पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लाक के चंगोरा गांव निवासी राघवी बिष्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की है। सात अगस्त से भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया साथ टी-20 और वनडे मुकाबले खेले जाने हैं।

राघवी वर्तमान में अपने नाना-नानी के साथ देहरादून में रहती हैं। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट और मां नीलम बिष्ट पेशे से कारोबारी हैं और दोनों जापान में रहते हैं। राघवी ने बताया, बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश के लिए खेलना सपना होता है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ देश के लिए खेल टीम को जीत दिलाना है।

वनडे में रच चुकी है इतिहास

इससे पहले राघवी बिष्ट साल 2022 के महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में शानदार दोहरा शतक लगाकर कीर्तिमान रच चुकी है। राघवी ने जुलाई 2022 में महिलाओं के अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 30 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए महज 154 गेंदों में 219 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान 144 रन सिर्फ चौके और छक्कों से ही बना दिए थे। राघवी से पहले उत्तराखंड की एक और क्रिकेटर बेटी स्नेहा राणा ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच में 10 विकेट लेकर नया कीर्तिमान रचा था। स्नेहा राणा ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए थे।

रोहित शर्मा को मानती हैं आइडल

राघवी बिष्ट इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपना आइडल मानती हैं। राघवी ने रोहित को ही देख-देखकर क्रिकेट के कई गुर सीखे हैं। राघवी बताती हैं कि उन्होंने पुल शॉट लगाना रोहित शर्मा को देख-देखकर ही सीखा है।