siddhbali-janshatabdi-train

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस : कोटद्वार-दिल्ली रूट पर सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। बुधवार को को अपराह्न 3:30 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे। कोटद्वार में सांसद अनिल बलूनी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ट्रेन का उद्घाटन किया।  शुभारम्भ के मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों की बदौलत रेलवे ने उन्नीस वर्षों के लंबे इंतजार के बाद कोटद्वार क्षेत्र को जनशताब्दी एक्सप्रेस का तोहफा दिया है।

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कोटद्वार क्षेत्र की जनता के साथ ही समस्त पौड़ी जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

यह ट्रेन हर रोज सुबह सात बजे दिल्‍ली से कोटद्वार के लिए चलेगी तथा दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी। वहीँ कोटद्वार से अपराहन 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 9 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसके स्‍टोपेज नजीबाबाद, मौजमपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर, मंडी धनौरा, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद होंगे।

सांसद बलूनी ने कहा कि रेलवे ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय सारिणी में संशोधन किया जाएगा, क्योंकि रेल जनता की सेवा के लिए है और जनता की सुविधा के लिए उसके सुझावों पर अमल किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने शुरू की बुकिंग 

सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा मंगलवार से ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी। सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को कोटद्वार से दिल्ली तक सीटिंग के लिए 140 रुपये और एसी चेयर कार के लिए 460 रुपये किराया देना होगा। इसी तरह नजीबाबाद, मोहजमपुर के लिए सीटिंग में 70 और एसी चेयर का 270 रुपये टिकट होगा। वहीं बिजनौर के लिए 75-300, हल्दौर के लिए 85-300, चांदपुर के लिए 90-300, मंडी के लिए 100-325, गजरौला के लिए 110-335, हापुड़ 120-395, गाजियाबाद के लिए 135-440 और दिल्ली के लिए 140-460 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का टाइम टेबल

आज पहले दिन (बुधवार) को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार से 15:30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन का रेगुलर टाइम टेबल निम्न प्रकार रहेगा। कोटद्वार से ट्रेन संख्या (04047) छूटने का समय अपराह्न 15:20 बजे, जबकि दिल्ली पहुँचने का समय रात 21:50 बजे रहेगा। वहीँ दिल्ली से कोटद्वार के लिए ट्रेन संख्या (04048) सुबह 7:00 बजे चलेगी और दोपहर 13:40 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

पहले इस ट्रेन का कोटद्वार स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होने का समय 3:50 बजे रखन गया था, लेकिन अब समय में परिवर्तन कर दिया है। नये समय के अनुसार, रेल तीन बजकर बीस मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी व रात्रि नौ बजकर पचास मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

janshatabdi-train-timetable