Rain and snowfall alert

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ी जिलों में ठंड शुरू हो गई है. बृहस्पतिवार को बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। जिससे बाद से मौसम में ठंडक आ गई है। तापमान में गिरावट आने से बदरीनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम ठंड बढ़ गई है। रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। इसके चलते कई जगह पर पाला जमने लगा है। मौसम विभाग ने रविवार से प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फवारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फवारी हो सकती है। पहाड़ों पर होने वाली बारिश और बर्फबारी से मैदानी जिलों में भी ठंड बढ़ेगी।