नई दिल्ली : उत्तराखण्ड के लिए एक और गौरवशाली पल है। उत्तराखंड के चमोली जिले के एक छोटे से गांव से निकले 1987 बैच के बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश भूषण बेंजवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। राजेश भूषण बेंजवाल भारत के नए स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किए गए हैं।
उलेखनीय है कि राजेश भूषण बेंजवाल अपनी ईमानदारी एवं निस्वार्थ एवं बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। हम सब उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व का पल है। बतादें कि आईएएस अधिकारी राजेश भूषण बेंजवाल और कोई नहीं बल्कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के दामाद व भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं वर्तमान यम्केश्वर विधायक श्रीमती ऋतु भूषण खंडूड़ी के पति हैं।


