RMS Printing Press owner Rajesh Chauhan arrested in UKSSSC paper leak case

UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस RMS Techno Solutions के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ द्वारा UKSSSC पेपर लीक में मामले में 25वीं गिरफ्तारी थी। एसटीएफ ने उत्तराखंड स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बाराबंकी से प्रदीप पाल को भी गिरफ्तार किया है।

प्रिंटिंग प्रेस से ही सबसे पहले लीक हुआ था पेपर

राजेश चौहान को एसटीएफ ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से पेपर का सौदा करने के सबूत के आधार पर गिरफ्तार किया है। चार-पांच दिसम्बर को आयोग की ओर से करवाए गया स्नातक स्तर का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से ही सबसे पहले लीक हुआ था। इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस के दो आरोपित जयजीत व अभिषेक वर्मा को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस पूरे प्रकरण में एसटीएफ अब तक 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में घिरी कंपनी आरएमएस ने ही रक्षक भर्ती का प्रश्न पत्र भी छापा था। दोनों पेपर कंपनी ने एक ही प्रिंटिंग प्रेस में छापे थे। लखनऊ की इस कंपनी ने पहले 29 सितंबर 2021 को हुई सचिवालय सुरक्षा संवर्ग की रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर छापा। इसके बाद चार-पांच दिसंबर को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर प्रकाशित किया। पहले स्नातक स्तरीय भर्ती के पेपर लीक का पटाक्षेप हुआ और इसके बाद अब रक्षक भर्ती का पर्चा लीक होने का राज भी खुल गया। मामले में अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं।

स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक करने के आरोप में प्रिंटिंग प्रेस से कर्मचारी अभिषेक वर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब रक्षक भर्ती का पेपर लीक करने में भी उसी प्रिंटिंग प्रेस के दूसरे कर्मचारी प्रदीप पाल को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रक्षक भर्ती का पेपर भी उसी कंपनी ने प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले में भी हुई पहली गिरफ्तारी, आरोपी प्रदीप ने पेन ड्राइव से चुराए थे प्रश्नपत्र