पौड़ी: उत्तरकाशी जनपद के धराली (हर्षिल) क्षेत्र में बादल फटने की दर्दनाक घटना ने सम्पूर्ण उत्तराखंड को गमगीन कर दिया है। इस त्रासदी में जान गंवाने वाले सभी पुण्यात्माओं को राजकीय शिक्षक संघ जनपद पौड़ी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। संगठन ने सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संकल्प लिया कि इस संकट की घड़ी में वह पीड़ितों के साथ खड़ा रहेगा।
इन्हीं विषम परिस्थितियों में विकास खण्ड बीरोंखाल में स्थित बीरबाला तीलू रौतेली सभागार में रा0शि0स0 की जनपद शाखा एवं विकास खण्ड शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/अधिवेशन का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि उमेश कंडवाल उपस्थित रहे। इस सत्र में प्रेरणा नेगी, राजेश कुकरेती एवं नंदा बमराड़ा ने शिक्षा के उन्नयन पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने बीरोंखाल जैसे दुर्गम क्षेत्र में तकनीक के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे न केवल विद्यार्थियों बल्कि अभिभावकों के साथ भी निरंतर संवाद बनाए रखें। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महामंत्री सोहन सिंह मंजिला, पूर्व जिला संयुक्त मंत्री रघुराज सिंह चौहान एवं राजेश कुकरेती, पौड़ी ब्लॉक के संरक्षक भवान सिंह नेगी समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
द्वितीय सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया शांति एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर निर्विरोध रूप से चुने गए पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
- अध्यक्ष: देवेंद्र सिंह बिष्ट
- उपाध्यक्ष (पुरुष): डॉ० कुलदीप गौड़
- उपाध्यक्ष (महिला): कु0 नीता गिरी
- मंत्री: नरेश खनसीली
- संयुक्त मंत्री (पुरुष): सतेंद्र सिंह रावत
- संयुक्त मंत्री (महिला): नंदा बमराड़ा
- आय-व्यय निरीक्षक: हेमंत जगुड़ी
सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। उपस्थित शिक्षकों ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी शिक्षक एवं छात्र हित में समर्पित भाव से कार्य करेगी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में निवर्तमान अध्यक्ष दीनदयाल बिष्ट एवं समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। निर्वाचन अधिकारी महावीर सिंह रावत (प्रधानाचार्य, रा0इ0का0 फरसाड़ी) एवं जया कुकरेती (रा०बा०इ०का० बीरोंखाल) ने निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विवाद रूप से संपन्न कराकर संगठन की गरिमा को बनाए रखा।
अंत में जिला संरक्षक जयदीप रावत एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा सभी शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं आयोजन से जुड़े सहयोगियों को आभार ज्ञापित किया गया।