rajkumar-pori

पौड़ी: पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड कल्जीखाल की न्याय पंचायत पंचाली (बनेख) में आज पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पोरी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री की नीतियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसी को भूखा नही सोने दिया। हमारी सरकार की योजनाएं हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। कोरोना के दौरान पीएम मोदी के बेहतर नेतृत्व का लोहा पूरा विश्व ने माना हैं।

पोरी ने बताया कि वह भाजपा के विभिन पदों पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी 2012 से पौड़ी विधानसभा से टिकट की दावेदारी करते आ रहा हूँ। पार्टी ने जिसको को टिकट दिया हमने उसको जिताने का काम किया। इस बार मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी इस बार मुझे जनता की सेवा करने का अवसर देगी और जनता भी मेरे पक्ष अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है। जनता भी भली भांति जानती है कि मैं पिछले डेढ़ दशक से पार्टी के प्रति समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता आ रहा हूं।

अंत में उन्होंने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इससे पहले उनके बनेख पहुंचने पर स्थानीय महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन लता ध्यानी, श्रीमती उषा पांडे, रोशन रावत युवा मोर्चा पौड़ी मण्डल अध्यक्ष, कल्जीखाल मण्डल महामंत्री मनमोहन रावत, पण्डित शिव प्रसाद शास्त्री, डॉक्टर गिरीश नैथानी, कैप्टन सेवानिवृत्त नरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाल सिंह चौहान, पूर्व बीडीसी सदस्य मीनाक्षी रावत, पूर्व प्रधान आशा देवी, पूर्व प्रधानचार्य कुशलानंद बलूनी, दिनेश कुकरेती, अमित तोपाल, मनोज जखमोला, राकेश नेगी, मशहूर हुड़की वादक भक्तिशाह, गौरव रावत, अमित राणा, ओपी रावत सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं मौजूद थी। बैठक का संचालन डॉक्टर गिरीश चन्द्र नैथानी ने किया।

जगमोहन डांगी