देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड, सीमा जौनसारी को उनके पद से हटाकर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बनाया गया है। उनकी जगह राकेश कुंवर को माध्यमिक शिक्षा का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

माना जा रहा है कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण को लेकर शिक्षा विभाग का ढुलमुल रवैया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नागवार गुजरा। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद से सीमा जौनसारी को हटा दिया। यह जिम्मेदारी आरके कुंवर को दोबारा सौंपी गई है। सीमा जौनसारी को कुंवर की जगह अकादमिक, प्रशिक्षण एवं शोध निदेशक के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा रामकृष्ण उनियाल को अपर निदेशक महा निदेशालय विद्यालय शिक्षा से अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड के पदभार के साथ-साथ निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।