देहरादून: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में देश में यूपीएस काला दिवस मनाया गया। पूरे देश में कार्मिकों ने यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना का विरोध किया। कर्मचारियों ने यूपीएस के विरोध में रैली निकाली तथा काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज किया।

देहरादून के घंटाघर में यूपीएस का पुतला दहन कर निकाली रैली

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा देहरादून के घंटाघर पर UPS (यूनिफाइड पेंशन योजना) के विरोध रैली निकालकर यूपीएस का पुतला दहन किया है।

संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने स्पष्ट कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जल्द यूपीएस यूनिफाइड पेंशन काला कानून को वापस नहीं लेती है तो आगे बड़ा आंदोलन होगा। आज देश हर कर्मचारी केंद्र सरकार के द्धारा यूपीएस यूनिफाइड पेंशन काला कानून के खिलाफ लांभ बंद है। उत्तराखंड के हर जिले में यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना काला कानून की प्रतियां जलाई गई यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना का पुतला फूंक का विरोध किया गया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने स्पष्ट कहा कि पुरानी पेंशन के सिवा कुछ भी स्वीकार नहीं है। सांसद विधायकों के लिए पुरानी पेंशन और कर्मचारियों के एनपीएस यूपीएस जो कि गलत है। विक्रम सिंह रावत ने कहा कि अभी तक कर्मचारी शांति पूर्ण रूप से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद कर रहा है, सरकार कर्मचारी की सब्र की परीक्षा न ले आगामी दिनों में पूरे उत्तराखंड में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

पौड़ी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाली रैली

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने मंगलवार को सीताराम पोखरियाल के नेतृत्व में पौड़ी में एक बड़ी रैली निकाली। पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के बैनर तले आज कर्मचारियों ने पौड़ी रामलीला मैदान से लेकर कलक्ट्रेट तक रैली निकाली तथा एनपीएस और यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। इस दौरान पौड़ी मुख्यालय पर यूपीएस का पुतला फूंक का विरोध किया गया। जिसके बाद जिला प्रसाशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

श्रीनगर में काली पट्टी बांधकर किया गया यूपीएस का विरोध

राष्ट्रीय पुरानी पंशन बहाली संयुक्त मोर्चा शाखा श्रीनगर द्वारा यूपीएस के विरोध में श्रीनगर के अंतंर्गत आने वाले समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से यूपीएस को निरस्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करी। यूपीएस के विरोध मे मंगलवार को सभी विभागों के कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शाखा महामंत्री मनोज भंडारी ने कहा कि यूपीएस किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, उपाध्यक्ष गौरी नैथानी, संरक्षक महेश गिरी, अमित रावत, अंकित रावत, धन सिंह, अजय गुसांई, सौरभ नौटियाल, अमित सेमवाल आदि उपस्थि थे।