dhari gaon ki ramlila

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मनियारस्यूं पट्टी के धारी गांव एवं साकनी बड़ी में आज यानी 14 नवंबर से सुप्रसिद्ध रामलीला मंचन का आगाज हो गया है। धारी की रामलीला मंचन 89 वर्ष में प्रवेश कर रही है। धारी की रामलीला 1935 से लकड़ी के छिल्लों के उजाले में शुरू हुई थी। आज धारी की रामलीला पूरे इलाके में विशेष पहचान बना चुकी है। रामलीला मंचन के निर्देशक दलवीर सिंह रावत बताते हैं कि समय के साथ कई बदलाओं से गुजरते हुए मौजूदा समय में मंचन के लिए ऑडिटोरियमनुमा मंच, बेहतर साउंड सिस्टम, जगमाती लाइट व्यवस्था सभी सुविधाओं से लैस है।

रामलीला मंचन के के चलते अलग अलग प्रांतों में रहने वाले धारी गांव के प्रवासियों को एक दूसरे से मिलने का अवसर भी मिलता है। वही मनियारस्यूँ पट्टी के साकनी बड़ी में भी आज से रामलीला मंचन आज से प्रारंभ हो गया है। यहाँ की रामलीला 44वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। रामलीला समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह रावत ने बताया कि रामलीला मंचन के लिए गांव के प्रवासी लुधियाना एवं दिल्ली से गांव पहुंचे गए हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन के साथ साथ गांव के ही लोक गायक सुनील रावत, सुरजीत पंवार, रंगमंच के कलाकार नरेन्द्र सिंह गुसाई मंचन के दौरान समय-समय अपनी लोक गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी