rashmi pant-nainital

All India 49th rank in IIT: पहाड़ की बेटियां खेलकूद से लेकर पढ़ाई लिखाई तक हर क्षेत्र में अपने साथ-साथ अपने राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। इसीक्रम में पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र के ग्राम भट्टी गांव के एक बेहद साधारण परिवार की बेटी रश्मि पंत ने आईआईटी में आल इंडिया लेबल पर 49वीं रैंक प्राप्त कर अपने जनपद सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। रश्मि की माता प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता हैं। रश्मि पंत का आईआईटी कानपुर में चयन हुआ है।

रश्मि ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से प्राथमिक शिक्षा के बाद कक्षा-6 से 12 तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की। रश्मि बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं। वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी कर रही है। रश्मि पंत ने आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर परिसर के साथ साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को गौरवान्वित किया है।

रश्मि पंत की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें:

पहाड़ के आलोक डिमरी बने ब्रूनेई के नए राजदूत, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात