श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कालेज स्वीत में विकास खंड खिर्सू के देवलगढ़ संकुल और भट्टीसेरा संकुल के सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के जूनियर हाई स्कूल व हाई स्कूल के शिक्षकों ने अनुसमर्थन कार्यशाला बैठक में प्रतिभाग किया। अनुसमर्थन कार्यशाला का आयोजन एससीआरटी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम व कार्ययोजना पर आधारित है। यह कार्यशाला हर माह में विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए गये पाठों के आधार पर साझा कार्यक्रम के तहत किए जाते हैं। आज की कार्यशाला का प्रारंभ सरस्वती के चित्र का अनावरण कर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप अन्थवाल अजीज प्रेमजी फाउंडेशन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ शिवराज रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रथम सत्र में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा शिवराज सिंह रावत तथा प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला गया और उसकी उपयोगिता को छात्रों तक लाभकारी बने इस विषय पर अपने विचार प्रकट किए गए। प्रथम सत्र का संचालन जसपाल सिंह गुसांई, सामाजिक विज्ञान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहड़ द्वारा किया गया।

द्वितीय सत्र में कार्यक्रम में उपस्थित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी अणथ्वाल जी द्वारा अनुसमर्थन के विषय की कार्ययोजना के विषय में विस्तार से सभी उपस्थित शिक्षकों को जानकारी दी गई। सामाजिक विज्ञान की सन्दर्भदाता सरीता थपलियाल और अंग्रेजी सन्दर्भदाता अंजू बर्थवाल ने सभी प्रतिभागियों को विषय की गुणवत्ता और पढ़ाने की विधियां व नवाचारी शिक्षा पर जोर देने के लिए सभी जानकारी प्रदान की गई।

कार्यशाला में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहड़, धारखोला, भटोली, दत्ताखेत, राजकीय इंटर कालेज देवलगढ़, स्वीत, दिखोल्यों, नवाखाल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।