कोटद्वार: उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली के 359वें जन्मोत्सव पर शनिवार को राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रदेश सरकार द्वारा जहाँ राज्य के 13 जनपदों की 21 महिलाओं व किशोरियों को राज्य स्त्री शक्ति तीले रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही 22 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को सम्मानित किया गया। वहीं उत्तराखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर तक की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा वीरबाला तीलू के जन्मदिन को अपने-अपने ढंग से मनाया. इसीक्रम में कोटद्वार की सामाजिक संस्था वीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच ने तीलू रौतेली के 359वें जन्मोत्सव पर कोबिड-19 महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे 50 परिवारों को राशन किट वितरित की।शनिवार को वीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच की ओर से तड़ियाल चौक स्थित बरातघर में आयोजित तीलू रौतेली जन्मोत्सव कार्यक्रम में आर्थिक संकट से जूझ रहे 50 परिवारों को राशन किट प्रदान की गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष साबर सिंह रावत ने पहाड़ की वीरांगना तीलू रौतेली के अदम्य साहस की गाथा सुनाते हुए उत्तराखण्ड की बेटियों से अनुरोध किया कि वीरबाला की सोच, अदम्य साहस और आदर्श चारित्रिक गुणों को अपने जीवन में उतारें। साथ ही कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण जिन लोगों की रोजी-रोटी खत्म हुई उनकी अवश्य मदद करें।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने वर्तमान पीढ़ी को तीलू के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज हित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मेहरबान सिंह गोर्ला ने किया। इस मौके पर ताजवर सिंह रावत, भारत सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, एसएन कुकरेती, कांती रावत, किरण रावत, प्रेम सिंह व डबल सिंह आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार की सामाजिक संस्था वीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच (रजि.) पिछले कई वर्षों से वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मोत्सव पर हर साल सामाजिक कार्यों को फलीभूत करती आ रही है। वीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच (रजि.) का गठन वर्ष 2012 में रिटा. कामंडेन्ट साबर सिंह रावत के नेतृत्व में कुछ समाजसेवियों द्वारा किया गया था।