rashan-during-lockdown

सतपुली : कोरोनावायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन में तीन दिनों में 172 जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचाई गई राशन। सतपुली ओर उसके आसपास के ग्रामों में सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर सिंह चौहान के द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया। चौहान ने बताया कि ओर भी जरूरतमंदों की जानकारी ली जा रही है और उनके लिए जरूरी राशन पहुंचाई जाएगी।।

राशन वितरण में सरकार द्वारा दी गई दिशनिर्देशों और डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजस्व कर्मचारियों कानूनगो पीताम्बर रावत, राजस्व निरीक्षक अतुल बलोदी राजस्व निरीक्षक इस्माइल खान मौजूदगी में वितरित किया। इस दौरान चमोलीसैन, सीला, उखलेत, चामासू, खैरासैन, सतपुली, सतपुली मल्ली, ओडल, बौंसाल आदि गांवों में  राशन वितरित करने के लिए सुंदर सिंह चौहान के बड़े पुत्र त्रिलोक सिंह चौहान, अजय पंवार, पीलवी पुष्पेंद्र राणा आदि लोग मौजूद रहे।