देहरादून:  इकोले ग्लोबले इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून में चल रही चार दिवसीय आल इंडिया इकोले ग्लोबल उत्तराखंड स्क्वैश चैंपियनशिप 2018 के अंतिम दिन पुरुष वर्ग में हरियाणा के रवि दीक्षित ने डिफेन्स सर्विसेस के संदीप जांगड़ा चार सेट्स में 11- 9, 10- 12, 11- 6, 12- 10 से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। वही महिला वर्ग में दिल्ली की ऐना अवस्थी ने राजस्थान की रितिका मल्होत्रा को तीन सेट्स में 11- 8, 11- 5, 11- 6 से हराकर महिला वर्ग चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंडर 17 पुरुष वर्ग मे दिल्ली के तेजस चावला ने हरयाणा के दीदार रेबिलो को हराया। वहीँ अंडर 15 वर्ष  वर्ग में राजस्थान के कुलवीर शर्मा ने चंडीगढ़ के एकम शर्मा को हाराया। अंडर 13 वर्ष वर्ग में उत्तराखंड के अंश त्रिपाठी ने तमिलनाडु के अरिहंत को हाराया।  महिलाओं के अंडर 17 वर्ष वर्ग में दिल्ली की अमीरा सिंह ने दिल्ली की ही मेघा भाटिआ को हाराया। अंडर 15 वर्ष वर्ग में तमिलनाडु की पूजा आरती ने दिल्ली की गुरलीन को हाराया। अंडर 13 वर्ष वर्ग में    में महाराष्ट्र की आर्या बेलसरे ने उत्तरप्रदेश की आर्या बेलसरे को हाराया। अंडर 11 वर्ष  वर्ग दिल्ली की अनाहत सिंह ने उत्तराखंड की उन्नति त्रिपाठी को हाराया।   इकोले ग्लोबल के डायरेक्टर श्री तरुणज्योत सिंह ने बताया की इस चैम्पियनशिप के मैच इकोले ग्लोबल और दून स्कूल में खेले गये। इस अवसर पर उन्होंने ये भी बताया कि इकोले की तरफ से श्रेया जैन और यास्तिका खेमका स्क्वेश खिलाडी, जिनका का की भारत में टॉप 50 स्क्वेश खिलाड़ियों में  जाना जाता है, प्रतिनिधित्व करेंगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा स्क्वेश का खेल अब भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है और भारत में इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। हमारे लिए ये गर्व की बात है की उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन ओर इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल देहरादून इस चैम्पियनशिप को करवा रहा है ओर उन्हें उम्मीद है कि यह उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने में सहयोग देगा। इस अवसर पर श्री संजय वर्मा, वाईस प्रेजिडेंट उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन, श्री आर के एस डागर, जनरल सेक्रेटरी वाईस प्रेजिडेंट, उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन और एसोसिएशन के सदस्य श्री संचित डागर, श्री एन शुक्ल, श्री हरिओम त्रिपाठी, पोरुस गुप्ता, नितिन चैहान, अनिरुद्ध शुक्ला, नितिन श्रीवास्तव आदि सदस्य भी मौजूद थे।