श्रीनगर गढ़वाल : हिंदुस्तान यूनिलीवर कम्पनी के प्रतिनिधि के रूप में 30 वर्षों से भी अधिक समय तक तक पौड़ी, रुद्रप्रयाग तथा चमोली जनपद में बेजोड़ सेवाएं दे रहे रविकान्त घिल्डियाल को उनकी सेवानिवृति पर आज श्रीनगर की अग्रवाल एजेंसी, अन्य एफएमसीजी डीलरों व व्यापारी प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ कारोबारी एवं व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने रविकान्त घिल्डियाल द्वारा 30 वर्षों से भी अधिक समय तक दी गयी बेजोड व उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि रविकान्त के मधुर व्यवहार, तनाव रहित कार्य करने की शैली से हम हीं नहीं अपितु सभी व्यापारीगण बेहद प्रभावित हैं. व मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं.
युवा व्यवसायी प्रवीण अग्रवाल एवं बृजेश भट्ट ने कहा कि यूँ तो व्यापारिक राह में हमें अनेकों कम्पनी प्रतिनिधियों से साथ कार्य करने अवसर मिला. किन्तु कार्य के प्रति इनकी ईमानदारी, बेमिसाल कर्तव्यनिष्ठा, कार्य को बेहद सुगमता से क्रियान्वित करने का आपका अंदाज तथा कार्य के प्रति आपका समर्पण, कार्य के सम्बंध में व्यापक ज्ञान, आपको अन्य कम्पनी प्रतिनिधियों से अलग पहचान दिलाता है. आपकी यह बेमिसाल कार्यशैली सभी को बेहद प्रभावित करती है.
व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि अग्रवाल एजेंसी व हम समस्त व्यापारीगण आपकी सेवानिवृत्ति बेला पर आपके व परिवार की अनन्त खुशियों एवं सुखसमृद्धि की मंगल कामना करते हैं. एफएमसीजी वितरक संघ के अध्यक्ष राकेश आहूजा ने कहा आप के साथ गुजारे गए अविस्मरणीय पलों की खुशगवार यादें सदैव मन मस्तिष्क में तैरती रहेंगी.
इस अवसर पर सम्मान से अभिभूत हुए रविकान्त घिल्डियाल ने कहा कि आप सभी के साथ गुजारे यादगार लम्हों, आप सभी के स्नेहपूर्ण व्यवहार व आप लोगों द्वारा आयोजित ऐसी शानदार विदाई बेला पर पर मैं भाव विभोर व भावविह्वल हूँ व दिल की गहराइयों से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.
इस दौरान एफएमसीजी के प्रमुख कारोबारियों में बृजेश भट्ट, महेश डुडेजा, प्रदीप बंसल, आरिफ, अनिल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, दीपक गुप्ता, नीटू मिश्रा, पंकज जैन, क्वालटी बास्केट के ओनर सजवाण, रिंकू पंत, हरि बिष्ट, छवि अग्रवाल एवं कर्मचारी गणों आदि ने भी उनके मधुर व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें अनेकों यादगार उपहारों से सम्मानित किया.